बावड़ियाकलां रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) की विद्यानगर की अाेर जाने वाली एप्राेच राेड की लंबाई 100 मीटर बढ़ाई जा रही है। साइकल ट्रैक वाले हिस्से पर एप्राेच राेड बनाकर इसे बागसेवनिया थाना चाैराहे तक ले जाया जाएगा। इससे ब्रिज से आने वाला ट्रैफिक सीधे चाैराहे पर हाेशंगाबाद राेड से जुड़ेगा। इससे ब्रिज के आसपास हादसाें की आशंका नहीं रहेगी।
अभी एप्राेच राेड की लंबाई महज 80 मीटर है। जबकि, यहां से बागसेवनिया थाना चाैराहा 180 मीटर दूर है। एेसे में ब्रिज से उतरने वाले ट्रैफिक काे हाेशंगाबाद राेड पर पहुंचाने के लिए यहां डिवाइडर काे ताेड़ दिया गया था। एप्राेच राेड से उतरकर वाहन इसी कट पॉइंट से हाेशंगाबाद मैन राेड पर अाते हैं। इस कारण कई बार वाहनों के टकराने की स्थिति बन जाती है। दैनिक भास्कर ने इस मामले काे उजागर करते हुए खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद जागे जिम्मेदाराें ने यहां सुधार का काम शुरू किया है। एप्राेच राेड के बनने के बाद हाेशंगाबाद मैन राेड के डिवाइडर काे ताेड़कर बनाया गया कट पाइंट बंद होगा।